Search
Close this search box.

बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्टः 3 घंटे का सफर महज 7 मिनट में, 36 हजार श्रद्धालुओं की रोजाना आवाजाही

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में बिजली महादेव (Bijli Mahadev Temple) का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. महाशिवरात्रि पर यहां पर शुक्रवार को भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं, अब हाल ही में बिजली महादेव के लिए रोपवे प्रोजेक्ट (Ropeway Project) का केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने शिलान्यास किया है.

जानकारी के अनुसार, कुल्‍लू से बिजली महादेव मंदिर करीब 14 किमी दूर है. मंदिर के लिए 3 किमी पैदल ट्रेकिंग करनी पड़ती है. किन्जा गाँव से बिजली महादेव के लिए पैदल मार्ग शुरू होता है. जंगलों के बीच से यह रास्ता फिर मंदिर तक जाता है. करीब 3 घंटे की पैदल यात्रा के बाद लोग बिजली महादेव मंदिर पहुंचते हैं

अब यहां पर रोपवे का निर्माण होने जा रहा है. यह रोपवे नेचर पार्क (मोहाल) से शुरू होकर मंदिर तक जाएगा. यह रोपवे 2.3 किमी. लंबा होगा. एक केबल कार की क्षमता 10 लोगों के बैठने की होगी. ऐसे में तीन घंटे के रास्ता महज सात मिनट में पूरा होगा.  रोपवे के जरिये प्रतिदिन 36000 तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होगी और ऑल वेदर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.

नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंटलिमिटेड (एनएचएलएमएल) निर्माण कंपनी को रोपवे बनाने का काम सौंपा गया है.एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ का कहना है कि काम अवार्ड होने के बाद सामान्‍य तौर पर छह माह के अंदर निर्माण शुरू करना होता है, लेकिन कोशिश है कि तय समय से पहले इसका काम शुरू किया जाए. साल 2026 तक लोगों को रोपवे में सफर की सुविधा मिलेगी.

Bijli Mahadev Ropeway: बिजली महादेव रोपवे का विरोध, 9 पंचायतों के लोग सड़कों पर उतरे, जानें कब शुरू होगा निर्माण?

बेहद प्रसिद्ध है ये बिजली महादेव मंदिर

गौरतलब है कि बिजली महादेव प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है.  माना जाता है कि हर 12 साल में यहां पर मंदिर में शिवलिंग पर बिजली गिरती है और शिवलिंग खंड़ित हो जाता है. फिर माखन का लेप लगाया जाता है और खंडित शिवलिंग जुड़ जाता है. यहां पर रोपवे निर्माण का कुल्लू की खराहल घाटी की 9 पंचायतें विरोध कर रही हैं. इनका कहना है कि यहां पर रोपवे बनन से स्थानीय कारोबार पर असर पड़ेगा. ट्रैक्सी चालकों की रोजी रोटी छिन जाएगी.

Himachal news, Bijli Mahdadev

तीन सौ करोड़ की लगात से यहां पर रोपवे बनेगा और 226 करोड़ रुपये की किश्त जारी गई है.

19 फरवरी को ज्ञापन सौंपा

बिजली महादेव संघर्ष समिति ने 19 फरवरी को रोष प्रदर्शन किया था और  उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर बिजली महादेव रोपवे निर्माण को रद्द करने की मांग की. बिजली महादेव संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ठाकुर ने कहा कि रोपवे निर्माण के विरोध में ख़राहल घाटी के लोग 3 साल से विरोध कर रहे हैं.

Tags: Himachal Government, Kullu Manali, Kullu News, Maha Shivaratri

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool