रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. आलम यह है कि सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. ऐसे में बर्फबारी के आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़क जाम होने की वजह से जिले के पर्यटक स्थल चोपता गांव में लगभग 20 से 25 लोगों के सड़क पर फंसे होने की खबर है. बताया जा रहा है कि उन्हें निकालने के लिये जिला प्रसाशन की डीडीआरएफ की टीम सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रही है.
पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों से लगातार बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. जगह-जगह बर्फ की मोटी चादर जमने की वजह से सड़कों पर वाहनों को चलना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से जिला प्रशासन बर्फ हटाने में जुटा हुआ है, जिससे की यातायात सुचारू रूप से चालू हो सके. इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले चोपता में पर्यटकों के फंसे होने की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक यहां लगभग 20 से 25 टूरिस्ट बर्फबारी की वजह से फंस गए हैं. अब उन्हें निकालने के लिए बर्फ हटाई जा रही है.
.
Tags: Bad weather, Rudraprayag news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 10:00 IST