Search
Close this search box.

बरसात के पहले कर लें ये काम, पीढ़ियां नहीं होंगी पानी के लिए परेशान, खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं

भोपाल. सरकार जल संरक्षण को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चलाती रहती है. आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पानी की एक-एक बूंद को सहेज कर रखने की जरूरत है. इसके लिए हम घर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर बरसात के पानी को भूगर्भ जल के रूप में संचित कर सकते हैं और भू-जलस्तर भी बढ़ा सकते हैं.

इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए बड़े घर या परिसर की आवश्कता नहीं है. विशेषज्ञ का यहां तक दावा है कि एक बरसाती मौसम में एक हजार वर्ग फुट की छोटी सी छत से लगभग एक लाख लीटर पानी जमीन के अंदर उतारा जा सकता है. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.

कैसे तैयार करें सिस्टम
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने के लिए सबसे पहले जमीन में करीब 3 से 5 फुट चौड़ा और 5 से 10 फुट गहरा गड्ढा बनाने की जरूरत है. गड्ढा बनाने के बाद इस गड्ढे में सबसे नीचे मोटे पत्थर (कंकड़), बीच में मध्यम आकार के पत्थर (रोड़ी) और सबसे ऊपर बारीक रेत या बजरी डाल दें. इससे पानी को छानने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सिस्टम फिल्टर का काम करता है, जिसके बाद छत से एक पाइप के जरिए इस गड्ढे में पानी उतारा जा सकता है.

पूरी प्रक्रिया में इतना आएगा खर्च
छोटे घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने की पूरी प्रक्रिया में करीब 15 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, बहुमंजिला इमारत में करीब 30 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 24:07 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool