Search
Close this search box.

‘बच्चों की जिंदगी चाहते हो तो..’, पटना में कारोबारी से मांगी 6 करोड़ की रंगदारी, 4 दिन की मोहलत

पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कारोबारी से 6 करोड़ की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर कारोबारी के बेटे और बेटी की हत्या करने की धमकी तक दी गई है. व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से यह धमकी दी गई है. शिकायत के बाद साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मूल रूप से बैरिया के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह अपने परिवार के साथ राजधानी के पॉश इलाके पश्चिमी पटेल नगर में रहते हैं. वह एक बड़े कारोबारी माने जाते हैं. कारोबारी प्रमोद कुमार की मानें तो उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था. मैसेज देखते ही वह हैरान रह गये. रंगदारी नहीं देने पर बेटे और बेटी की हत्या की धमकी दी गई है. मैसेज में छह करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. मैसेज करने वाले ने पैसे देने के लिए 4 से 5 दोनों का समय दिया है साथ ही रंगदारी नहीं देने पर बेटे और बेटी की हत्या की धमकी दी गई.

जिस नंबर से रंगदारी को लेकर व्हाट्सएप मैसेज किए गए हैं उससे बाद में कई बार वीडियो कॉल भी कारोबारी के पास किया गया है. हालांकि कारोबारी ने कोई भी वीडियो कॉल रिसीव नहीं किया है. पीड़ित कारोबारी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है वह नंबर बिहार के पते पर ही लिया गया है. साइबर पुलिस मैसेज भेज रंगदारी की धमकी देने वाले की पहचान करने में जुट गई है.

हाल के दिनों में व्हाट्सएप के दिन माध्यम से रंगदारी मांगने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले पटना के पश्चिमी इलाके में दानापुर थाना क्षेत्र में एक आभूषण विक्रेता से व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool