गुरुग्रामः देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों साइबर ठगी करने वाले गैंग एक्टिव हैं, जो आए दिन अनूठे अंदाज में लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ऐसे ही गैंग के चार सदस्यों को गुरुग्राम की साइबर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया है, जो लोगों का रिश्तेदार बनकर फोन करते थे और फिर किसी की तबीयत खराब होने की बात कहकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे.
गैंग के सदस्य फोन कर कहते हैं, ‘हेलो मैं आपका दोस्त बोल रहा हूं. आपके रिश्तेदार की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है. कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं. बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दो.’ मामले को लेकर एसीपी प्रियांशु दिवान ने कहा, ‘आरोपी पहले फोन-पे पर नंबर चेक करते हैं कि वह नंबर फोन-पे पर है या नहीं. उसके बाद जो मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड होता है. उसपर कॉल करते उस व्यक्ति को उसका जानकार बतार पहचान के लिए बोलते हैं और फिर जब वह व्यक्ति किसी का नाम लेता है तो वही बनकर उससे अपने किसी रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर ठगरी करते थे.’
इसके अलावा वहीं जब कोई व्यक्ति किसी भी पहचान का नाम बताने से इनकार करता तो उसके बैंक खाते में पैसे भेजने का झूठा मैसेज भेजकर, उनसे कहते कि आपके पास गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और फिर रुपये वापस मंगवाने के नाम पर ठगी कर लेते थे. आरोपित 100 से अधिक ठगी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये हड़प चुके हैं. प्रियांशु दिवान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल की मॉनिटरिंग और पुलिस तकनीकी से मकान नंबर E-145, सेक्टर 56, गुरुग्राम में फर्जी तरीके से फोन कॉल पर लोगों को उनका जानकार बताकर इमरजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
.
Tags: Cyber Crime News, Haryana news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 12:09 IST