रांची. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि सभी लोगों के हैं. अब्दुल्ला रांची में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ‘उलगुलान न्याय महारैली’ को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, “वे भगवान राम को बेच रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे उन्हें लेकर आए हैं. वे भगवान राम को नहीं जानते. वे केवल हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व के हैं. राम सबके हैं, लेकिन उन्होंने राम को अपना बना लिया है और दावा किया है कि वह केवल उनके हैं.”
अब्दुल्ला ने भगवा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गई है. उन्होंने कहा, “उन्हें बिना किसी गलती के सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.”
केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब्दुल्ला ने लोगों से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि देश और लोकतंत्र को बचाया जा सके. रैली में कुल 28 दलों ने हिस्सा लिया.
.
Tags: Farooq Abdullah, INDIA Alliance, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lord Ram
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 23:15 IST