Search
Close this search box.

पिछले 02 वर्षों की सफलता के बाद “गेम्स वतन पंजाब की” सीजन-3 इस वर्ष शुरू हो चुका

पंजाब को खेलों में देश का अग्रणी राज्य बनाने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए “खेदां वतन पंजाब की” की पिछले 02 वर्षों की सफलता के बाद, इस वर्ष सीजन-3 शुरू हुआ। इससे पहले इन खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मशाल मार्च निकाला जा रहा है.

खेडां वतन पंजाब दीयां'' सीज़न-2 का मशाल मार्च Ludhiana से होगा शुरू, जानें  कब? - mashal march of khedaan watan punjab diyan start from ludhiana-mobile

यह मार्च आज अलग-अलग जिलों में जिला एस के चुन्नी कलां में आयोजित किया गया। जैसा। नगर से जिला फतेहगढ़ साहिब में प्रवेश किया। हलका विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी और स. डीएम संजीव कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी, बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल हुए.

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool