पसीने ने बढ़ाई विदेश जा रहे यात्री की मुसीबत, जब बैग खुलवाया तो सामने आई ऐसी चीज, खुली की खुली रह गईं सबकी आंखें

Delhi Airport: कोई कितनी भी कोशिश करें, पर उसकी हरकतें, उसके मंसूबों को खुली किताब की तरह सामने रख देती हैं. कुछ ऐसा ही दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट से विदेश रवाना होने के लिए पहुंचे एक शख्‍स की हरकतों ने सीआईएसएफ इंटेलीजेंस टीम के मन में शक पैदा कर दिया. इसी शक के आधार पर जब इस शख्‍स के बैग को खुलवाया गया तो उसके भीतर से चौंकाने वाली हकीकत बाहर आ खड़ी हुई.

सीआईएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल थ्री के डिपार्चर हॉल में तैनात इंटेलीजेंस टीम की निगाहें एक शख्‍स पर जाकर रुक गईं. इस शख्‍स के चेहरे पर एक अजीब सी घबराहट थी, सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती को लेकर पैनापन था और वह एक खास बैग को लेकर बेहद चौकन्‍ना था. लंबे समय तक एयर कंडीशन्‍ड एरिया में रहने के बावजूद वह चेहरे पर आने वाले पसीने को बार बार पोंछ रहा था. इस शख्‍स की इन्‍हीं हरकतों ने सीआईएसएफ इंटेलीजेंस टीम के मन में शंका पैदा कर दी.

स्‍क्रीनिंग के दौरान बैग में दिखा संदिग्‍ध
सीआईएसएफ के सहायक महानिरीक्षक अपूर्व पांडेय के अनुसार, इसी शक के आधार पर इस यात्री को जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्‍वाइंट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया. इस यात्री के बैगेज की एक्‍स-रे स्‍क्रीनिंग के दौरान, कुछ संदिग्‍ध इमेज सीआईएसएफ की टीम को नजर आई. जिसके बाद, सीआईएसएफ ने इस यात्री को चेक-इन की इजाजत दे दी. इस दौरान, सीआईएसएफ की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस यात्री पर अपनी नजर बनाए रखी.

सीक्रेट लेयर से निकली चौंकाने वाली चीज
वहीं चेकइन और इमीग्रेशन की फार्मेलिटीज पूरी होने के बाद सीआईएफएस की टीम ने इस यात्री को एक बार फिर अपनी निगरानी में ले लिया और इसको लेकर डिपार्चर कस्‍टम ऑफिस में लेकर आया गया. इस यात्री और कस्‍टम अधिकारियों की मौजूदगी में इसके पास मौजूद बैग को खोला गया. जिसमें एक सीक्रेट लेयर पाई गई. इस सीक्रेट लेयर के भीतर से जो निकला, उसे देखकर वहां मौजूद सीआईएसएफ और कस्‍टम की टीम की आंखें खुली की खुली रह गई.

बैग से निकले डॉलर, यूरो, पाउंड और ….
दरअसल, इस बैग के अंदर बनाई गई सीक्रेट लेयर पूरी तरह से विदेशी मुद्रा से भरी हुई थी. सीआईएसएफ और कस्‍टम की ज्‍वाइंट टीम ने इस बैग के सीक्रेट लेयर से 56,600 अमेरिकी डॉलर, 3810 पाउंड, 650 यूरो और 5000 थाई बाट बरामद किए गए. जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 52 लाख रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद सीआईएसएफ और कस्‍टम की ज्‍वाइंट टीम ने इस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

कस्‍टम के सुपुर्द किया गया आरोपी
सीआईएसएफ के सहायक महानिरीक्षक अपूर्व पांडेय के अनुसार, पूछताछ में इस यात्री की पहचान मनदीप सिंह कंवर के तौर पर हुई. मनदीप दिल्‍ली एयरपोर्ट से थाई एयरवेज की फ्लाइट TG 332 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. पूछताछ के दौरान, मनदीप बरामद की गई विदेशी मुद्रा से संबंधित कोई भी दस्‍तावेज सीआईएसएफ और कस्‍टम की संयुक्‍त टीम के सामने प्रस्‍तुत नहीं कर सका. जिसके बाद, आरोपी मनदीप सिंह कंवर को कस्‍टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, CISF, Delhi airport, IGI airport

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool