पटना. जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव की इंडि अलायंस में एंट्री हो सकती है और वह पूर्णिया संसदीय सीट से महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इसको लेकर काफी दिनों से मंथन कर रही है, अब यह फाइनल स्टेज में है और अगर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हरी झंडी मिलती है तो पप्पू यादव की जाप की एंट्री इंडि अलायंस में हो सकती है.
इस बीच बिहार की सियासत से बड़ी खबर यह है कि लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर जल्दी ही कांग्रेस और राजद के साथ घटक दलों की भी बैठक हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा काग्रेस करीब 12 सीटों पर राजद से बात कर रही है, लेकिन उसे 8 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद है. सूत्र बताते हैं कि अगले सप्ताह राजद और कांग्रेस की एक बैठक होगी जिसमें तय किया जाएगा और सीट शेयरिंग का फार्मूला निकाला जाएगा.
इस बीच आपको यह बता दें कि महागठबंधन में पप्पू यादव की पार्टी जाप भी शामिल हो सकती है और कांग्रेस की तरफ से एक सीट उन्हें पूर्णिया दी जा सकती है. सूत्रों के हवाले से एक खबर मिलकर निकलकर सामने आ रही है कि राजद की सहमति पर ही जाप की एंट्री हो सकती है. लालू यादव की हरी झंडी मिलने के बाद ही पप्पू यादव को इंडि अलायंस में लिया जाएगा और उनको पूर्णिया सीट से कांग्रेस लड़ाने का फैसला कर सकती है.
बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं और उनमें से करीब 8 से 10 लोकसभा सीटों पर दावेदारी कांग्रेस की तरफ से है. इस बीच महागठबंधन में कटिहार सीट पर सभी दलों का दावा है. इंडि अलायंस में शामिल राजद, कांग्रेस और भाकपा माले की ओर से इस सीट को लेकर दावेदारी है. कटिहार ऐसी सीट है जहां कांग्रेस, राजद और माले, सभी चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस से तारिक अनवर, शकील अहमद खान और आरजेडी से अशफाक खान के साथ ही माले से भी एक उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस बीच बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की बैठक प्रस्तावित है उसमें इन फैसलों पर मुहर लग सकती है.
.
Tags: Bihar Congress, Bihar News, Bihar rjd, Loksabha Elections, Pappu Yadav, Purnia news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:16 IST