Search
Close this search box.

पत्‍नी हार गई थी जिला परिषद का चुनाव, अब पति बने मुख्‍यमंत्री, राजस्‍थान मे पूर्व CM अशोक गहलोत से है कनेक्‍शन

नई दिल्‍ली. भारत जितना अनोखा और विविधताओं से भरा देश है, उतना ही यहां का समाज भी सतरंगी है. देश की राजनीति भी इससे अछूती नहीं है. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों की संस्‍कृतियों का असर भारतीय राजनीत‍ि पर स्‍पष्‍ट रूप से देखा जा सकता है. इन सबके बीच राष्‍ट्रीय राजनीति में एक बात काफी कॉमन है- एक ही परिवार के कई सदस्‍य एक साथ राजनीति में सक्रिय हैं. चुनावी दंगल में धोबी पछाड़ का खेल भी चलता रहता है.यदि एक ही परिवार के कई लोग राजनीति में सक्रिय हैं तो कोई मौका ऐसा भी आता है जब चुनाव में किन्‍हीं को हार का मुंह देखना पड़ता है और कोई न केवल जीत का स्‍वाद चखता है, बल्कि उच्‍च पद भी हासिल करता है. भारतीय राजनीत‍ि में एक ऐसा ही दिलचस्‍प मामला सामने आया है.

हरियाणा में सत्‍तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने नेतृत्‍व परिवर्तन किया है. मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया है. सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर कुछ दिलचस्‍प जानकारियां निकल कर सामने आई हैं. नायब सिंह सैनी खुद नारायणगढ़ इलाके से आते हैं. यह अंबाला जिले के अंतर्गत आता है. दिलचस्‍प है कि अंबाला से पहली बार कोई नेता मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है. अंबाला पंजाब से लगती सीमा पर स्थित है. बता दें कि हरियाणा-पंजाब का सीमाई इलाका किसान प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहा है.

यूं ही नहीं मुख्‍यमंत्री बना दिए गए नायब सिंह सैनी, इसके पीछे बड़ी वजह थी, इस रिपोर्ट के जरिये समझें

सीएम नायब सैनी की पत्‍नी भी राजनीति में सक्रिय
हरियाणा के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी की गिनती भाजपा के दिग्‍गज और प्रभावशाली नेताओं में से होती है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने हरियाणा में नेतृत्‍व परिवर्तन करते हुए OBC समुदाय से आने वाले नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंपी. यहां यह जानना दिलचस्‍प है कि सीएम नायब सैनी की पत्‍नी भी राजनीति में सक्रिय हैं. नायब सैनी की पत्‍नी ने नारायणगढ़ से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्‍हें इस चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा था. अब उनके पति नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्‍यमंत्री बने हैं.

पत्‍नी हार गई थीं जिला परिषद का चुनाव, अब पति बने मुख्‍यमंत्री, राजस्‍थान के पूर्व CM अशोक गहलोत से है कनेक्‍शन

अशोक गहलोत से कनेक्‍शन
दिल्‍ली से सटे हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी का राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से अनचाहा कनेक्‍शन है. बता दें कि अशोक गहलोत माली जाति से आते हैं. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी इसी जाति से संबंध है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने हरियाणा में सरकार का चेहरा बदलकर एक बड़ा दाव खेला है. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए और 11वें मुख्यमंत्री बने. सीएम सैनी ने बुधवार को विधानसभा में विश्‍वासमत हासिल कर लिया.

Tags: Haryana news, National News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool