पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना सिविल में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने आग लगी. इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. वहीं एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. वहीं घटना के बाद से लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. सिविल कोर्ट में हुई इस घटना में एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. वहीं इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है. अधिवक्ता सिविल कोर्ट में हंगामा कर रहे हैं और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ब्लास्ट की इस घटना में 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अन्य लोग भी इस घटना में जुटे हैं. फिलहाल मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर वकीलों को समझाने में जुटी है.
.
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 14:20 IST