Search
Close this search box.

‘पंडित प्रदीप मिश्रा पर FIR दर्ज हो’, महामंडलेश्वर ने एसपी-कलेक्‍टर से की शिकायत, कहा- हम आहत हैं

उज्जैन. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा के दौरान दिए गए बयानों को लेकर पंडित मिश्रा मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोनी तीर्थ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानन्द गिरी महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा गोस्वामी तुलसीदास को ‘गंवार’ कहे जाने को लेकर उनके खिलाफ उज्जैन एसपी-कलेक्टर और जीवाजीगंज थाने में शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कल बुधवार 4:00 बजे साधु-संतों और पुजारी संघ के लोग विद्वत परिषद की बैठक करेंगे जिसमें प्रदीप मिश्रा को लेकर कई फैसले होंगे.

मोनी तीर्थ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानन्द गिरी महाराज ने कहा कि हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हैं. ऐसे बयानों पर माफी नहीं दी जा सकतीं. सीहोर वाले बाबा, शिव पुराण और शिव कथा करने वाले प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार अपने गलत बयानों को लेकर साधु-संतों के निशाने पर आ गए हैं. उन्‍होंने राधारानी पर गलत बयान दिए थे और माफी मांगी थी. इसी माफी मांगते समय उन्‍होंने गोस्‍वामी तुलसीदास जी को कथित तौर पर ‘गंवार’ कह दिया था. इसके बाद उन पर राम नगरी अयोध्‍या के संतों ने गुस्‍सा जाहिर किया था. जगदगुरु परमहंस आचार्य पीठाधीश्वर तपस्वी छावनी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रचार का ठेका ले रखा है या उसकी बदनाम करने का.

ये भी पढ़ें : महिला सिपाही के साथ पकड़ाए थे डीएसपी, होटल के रूम में थे दोनों, हुई ऐसी कार्रवाई, कोई सोच भी नहीं सकता

राधारानी पर गलत टिप्‍पणी करने के बाद मांगी थी माफी और तब…
इससे पहले प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर गलत टिप्‍पणी की थी, जिससे नाराज होकर प्रेमानंद जी महाराज गुस्सा हो गए थे. उन्होंने यह तक कह दिया था कि हमें गाली दो तो चलेगा, लेकिन तुम हमारे इष्ट, हमारे गुरु, हमारे धर्म के खिलाफ बोलेगे, उनका अपमान करोगे, अवहेलना करोगे तो हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम स्वयं को न्योछावर कर देंगे, तुम्हें बोलने लायक नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:  देशी शराब की दुकान पर 3 युवकों ने बोला धावा, छक कर पी शराब, बोतलें भी साथ ले गए, फिर जो हुआ…

ये भी पढ़ें :  खाते में दिखती थी दोगुनी रकम, लेकिन निकाल नहीं सकते थे, ऐसे हुई 16 लाख की ठगी कि हैरान है पुलिस

ब्रज के किसी भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करा चुके हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर हैं. लेकिन राधा रानी पर विवादित ट‍िप्‍पणी करने के बाद से ही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से कई संत और ब्रज भूम‍ि के महंत नाराज हैं. संतों-महंतों ने बरसाना मानमंदिर में सोमवार को महापंचायत लगाई थी और ये तय क‍िया गया है कि बरसाना मंदिर में प्रदीप मिश्रा यदि माफी मांगने आयेंगे तो बिना संतों-महंतों की अनुमति के उन्‍हें प्रवेश नहीं द‍िया जाएगा. इतना ही नहीं, ब्रज भूमी के किसी भी मंदिर में प्रदीप म‍िश्रा को अब प्रवेश नहीं द‍िया जाएगा.

Tags: Mp news, MP News big news, Ujjain Mahakal, Ujjain news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool