उन्होंने कहा, पशु तालाब के अंदर सफाई व अन्य कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए
रायकोट/लुधियाना, 18 अगस्त 2024 – पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक कुमार (लाख) ने आज गांव गरौलियां में सरकारी पशु तालाब का दौरा किया। इस मौके पर आयोग के सदस्य अमित जैन, आयोग के कर्मचारी जसविंदर सिंह, पीए नरेश सोनी, आम आदमी पार्टी के युवा नेता जगसीर सिंह, अमनदीप सिंह (खैरा) मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब गौ सेवा आयोग द्वारा पंजाब में गौ कल्याण की स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी उद्देश्य से वे विभिन्न कैटल पॉड्स का दौरा कर रहे हैं।
चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंटल तालाब में मवेशियों के रहने के स्थान के आसपास साफ-सफाई और अन्य आवश्यक कार्य पूरा करने में कोई देरी नहीं की जाये. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य के कैंटल तालाबों के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और गरौलियां स्थित कैंटल तालाब की कमियों को भी जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में गौ माता को उच्च स्थान दिया गया है और हमें पूषा धन के उचित रख-रखाव में अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने पशुओं को सड़कों पर लावारिस छोड़ देते हैं, इससे जहां सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं, वहीं पशुधन की जान भी जा सकती है। इसलिए पशुपालकों को अपने अपरिपक्व पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ना चाहिए।