पंखे और कूलर से निकलेगी बर्फ जैसी ठंडी हवा, बिना AC के भी गर्मी में आएगी सुकून भरी नींद, बड़े काम के हैं ये 7 देसी जुगाड़

How to get cold air from fan: गर्मी के मौसम में सुकून से ठंडी हवा में सोने के लिए लोग अपने घरों में ऐसी (AC), कूलर चलाते हैं. बिना ऐसी के तो कुछ लोगों को नींद ही नहीं आती है. पंखे से निकलने वाली गर्म हवा में सोना मुहाल हो जाता है. आप रात भर करवटें ही बदलते रह जाते हैं. ऐसे में नींद भी पूरी नहीं हो पाती है. लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं ताकि ठंडी हवा पंखे, कूलर से आ सके. अब हर घर में ऐसी की सुविधा तो होती नहीं है. हर लोगों का बजट भी अलाउ नहीं करता कि वे AC खरीद सकें. तो आपके पास एक ही रास्ता बचता है कि आप कुछ ऐसे ट्रिक आजमाएं ताकि कूलर और पंखे से ही ठंडी हवा आने लगे.

कूलर और पंखे से ठंडी हवा पाने के देसी जुगाड़

1. गर्मी में तो पंखे से गर्म हवा आती है, लेकिन कई बार पंखा इतना स्लो चलता है कि सही से हवा भी नहीं लगती और आप पसीने से सराबोर हो जाते हैं. यदि आप बिना AC के ही गर्मी बिताने वाले हैं तो आप टेबल फैन में कुछ मशीन फिट करके इसे ऐसी जैसा बना सकते हैं. आजकल कई वीडियो आपको ऑनलाइन दिख जाएंगे, उनकी मदद से आप टेबल फैन की हवा को कूल बना सकते हैं.

2. कई बार कूलर या पंखे का कंडेंसर भी सही से काम नहीं करता है, जिससे हवा तेज नहीं निकलती है. कूलर, पंखे से हवा धीरे निकले तो आप सबसे पहले कंडेंसर चेक करें. इसके सही से काम न करने पर ही पंखा की स्पीड स्लो हो जाती है. ये मार्केट में कम दाम में मिल जाता है. इसे आप खुद भी बदल सकते हैं.

3. कई बार कूलर या पंखे के डैनों पर इतनी गंदगी, धूल-मिट्टी चिपक जाती है जिससे फैन स्लो हो जाता है. कुछ लोग घर की साफ-सफाई तो करते हैं लेकिन कूलर, पंखे को रेगुलर नहीं साफ करते. इससे भी गर्म हवा आने लगती है. कूलर, पंखे को साफ करते रहें ताकि हवा सही से आए.

इसे भी पढ़ें: कमाल की है यह जादुई गोली, कमोड के फ्लश टैंक में डालते ही 1 मिनट में टॉयलेट होगा साफ, इन 3 चीजों से बनाएं झटपट

4. कुछ लोग कूलर को कमरे के अंदर रख देते हैं, जिससे हवा ठंडी तो होती है लेकिन चिपचिपी लगने लगती है. आप कूलर को हमेशा खिड़की, दरवाजे या फिर घर की बालकनी, छत पर रखें जहां आपके कमरे की खिड़की खुलती हो. इससे ठंडी हवा आएगी और चिपचिपाहट भी महसूस नहीं होगी. इससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और अंदर कूलर से ठंडी हवा आएगी.

5. आप कूलर में बर्फ की सिल्ली डाल सकते हैं. इससे जब बर्फ पिघल कर कूलर के खस यानी घास पर जाएगा तो आपको ठंडी हवा मिलेगी. दिन और रात में आप ये उपाय जरूर आजमाएं.

6. पंखे की स्पीड स्लो है तो हो सकता है पंखे की ब्लेड गंदी हो गई हो. इसे गीले कपड़े से पोछ दें ताकि धूल-मिट्टी हट जाए. इससे फैन की स्पीड बढ़ जाएगी.

7. कई बार पंखा इसलिए भी गर्म हवा देता है क्योंकि ये लगातार चलता रहता है. इससे पंखे की मोटर गर्म हो जाती है. बीच-बीच में पंखे को बंद कर दें. इससे मोटर ठंडी रहेगी और हवा भी ठंडी आएगी.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Water Cooler

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool