नोएडा. बिहार में पिछले कई वर्षों से शराबबंदी लागू है. यहां शराब की बिक्री, उससे रखने और बेचने आदि सब पर प्रतिबंध है. इस बैन के बाद वहां शराब की तस्करी की कई शिकायतें सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सामने आया है. यहां आबकारी विभाग ने नोएडा में एक ट्रक को रोका तो अधिकारियों की आंखें फटी-फटी रह गईं. दरअसल अंदर शराब की 653 पेटियां रखी थीं. जांच में पता चला कि इन शराब की पेटियों को तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था.
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट टैक्स टीम ने सिरसा गोल चक्कर के पास शराब की पेटियां ले जा रहे ट्रक को पकड़ा और आबकारी विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रक से शराब की 653 पेटियां मिलीं, जिसपर पंजाब एवं अरुणाचल प्रदेश का मार्का लगा हुआ था.
आबकारी अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह शराब तस्करी करके उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. इस बाबत कासना थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- भारत ने LAC पर उठाया ऐसा कदम, चीन की बढ़ गई टेंशन, दे रहा शांति की दुहाई
वहीं एक अन्य मामले में गौतमबुद्धनगर जिले से दो कथित ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 351 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-3) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 37 साल के हरीश कुमार उर्फ अंकुर और 20 साल के हिमांशु उर्फ कमल को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 351 किलोग्राम ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.71 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 2 कार से आए 6 हमलावर और फिर… खालिस्तानी आतंकी निज्जर की कैसे हुई थी हत्या? सामने आया वीडियो फुटेज
अशोक सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक में ऊपर से मुर्गी दाना भरकर नीचे गांजा छुपाकर ले जा रहे थे.
वहीं, एक अन्य घटना में थाना दनकौर पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर नरेश योगी को गिरफ्तार किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Bihar News, Illegal liquor, Noida crime
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 12:09 IST