Search
Close this search box.

‘नाक नीं कटणी चाहिंदी मेरी…’ मंडी में BJP MLAs और वर्कर्स से बोलीं कंगना रनौत, पूर्व सांसद ने बनाई दूरी

मंडी. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जहां मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार है. वहीं, बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के चुनाव प्रचार का सोमवार को दूसरा दिन है. सोमवार सुबह कंगना भांबला से अपने घर से मंडी (Mandi Lok Sabha Seat) के लिए रवाना हुई. इस दौरान कंगना ने पटड़ीघाट और ढलवान में लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों के साथ फोटो खींचवाएं. साथ ही महिलाओं से भी बात की.

ढलवान में कंगना ने कहा कि पार्टी को हमसे बहुत आशाएं हैं. कंगना को घर से भारी लीड मिलनी चाहिए. कंगना ने कहा कि हम सभी ने अपने आप को साबित करना है और आपको मोर्चा संभालना है. कंगना ने मंडयाली बोली में लोगों से बात की. दो जगह लोगों से मुलाकात के बाद कंगना मंडी पहुंची और यहां पर भीमाकाली मंदिर में माथा टेका और जीत के लिए मां से दुआ की.

दरअसल, मंडी के भ्यूली में भीमाकाली मंदिर के परिसर में मंडी संसदीय क्षेत्र में आने वाले भाजपा विधायकों की मीटिंग रखी गई थी. इस दौरान सभी विधायक यहां पहुंचे, लेकिन मंडी से पूर्व भाजपा सांसद महेश्वर सिंह ने बैठक से दूरी बनाए रखी. कांग्रेस के बागी और लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को मीटिंग में पंक्ति में जगह मिली. 2022 के लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर भी मीटिंग में शामिल हुए.

Himachal Pradesh:1500 रुपये, DA, टोल टैक्स, वेतन-मजदूरी…हिमाचल में 1 अप्रैल से क्या-क्या बदला?

उनके अलावा, द्रंग से विधायक पूर्ण ठाकुर, बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी से विधायक लोकेंद्र कुमार, नाचन से विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, करसोग से विधायक दीप राज, जोगिंद्रनगर से विधायक प्रकाश राणा और सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर ने भी शिरकत की. साथ ही पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा भी कंगना को समर्थन देने पहुंचे.

मालिक ने पेश की मिसालः गाय का अंतिम संस्कार किया, परिवार सहित हरिद्वार में किए पिंडदान, देशभर में हो रही तारीफ

कंगना ने क्या कहा

कंगना ने इस दौरान मीटिंग को संबोधित करते मंडयाली बोली में भाषण दिया. कंगना ने कहा, ‘तुस्सा ख्याल रखना, नाक नी कंटणी चाहिंदी मेरी…’यानी आपने मेरी नाक नहीं कटानी है. मीटिंग के बाद कंगना रनौत ने कहा कि ये मेरी एक तरह की इंट्रोडक्शन थी. संसदीय क्षेत्र में जीत के लिए हमारी रणनीति बन रही है. जय राम ठाकुर मार्गदर्शन कर रहे हैं. हिमाचल की चारों सीटें जीतने का लक्ष्य है. हिमाचल में चार की चार और देश में 400 पार होना चाहिए.

‘नाक नीं कटणी चाहिंदी मेरी...’ मंडी में BJP MLAs और वर्कर्स से बोलीं कंगना रनौत, पूर्व सांसद ने बनाई दूरी

सुप्रिया श्रीनेत को निर्वाचन आयोग की फटकार पर कंगना ने कहा कि हम बहुत ज्यादा आहत हैं और मंडी के मतदाता इसका जबाव देंगे. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र की परिभाषा का पता नहीं है. कंगना ने कहा कि भाजपा नेत्री ने आगे कहा कि कम जीत से काम नहीं होंगे,अच्छी बढ़त से नाम होगा. मुझे अन्य राज्यों में भी प्रचार करना है और मेरी नाक न कटे, कार्यकर्ता इसका ध्यान रखें. मीटिंग खत्म होने के बाद कंगना मंडी के प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर भी पहुंची और यहां पर भाले बाबा के दर्शन किए.

kangana Ranaut, Mandi Seat, Mandi News, Himachal BJP, Lok Sabha Elections

मंडी के भीमाकाली मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

विधायक ने जांचा एमआरआई

भरमौर से भाजपा विधायक डॉ. जनक राज ने मीटिंग से पहले एक मरीज के टेस्ट की जांच की. भाजपा विधायक डॉ. जनक राज को रिपोर्ट दिखाने के लिए हमीरपुर से एक युवक पहुंचा था. युवक ने अपनी मां की एमआरआई रिपोर्ट विधायक को दिखाई. इस दौरान डॉ. जनक राज ने रिपोर्ट देखी और दवाई लिखीं. बता दें कि डॉ. जनक राज न्यूरोसर्जन हैं और हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला के एमएस भी रहे हैं. डॉ. जनक ने इस दौरान कहा कि जो एक बार डॉक्टर बन जाता है, वो हमेशा डॉक्टर ही रहता है. जहां-जहां पर दौरे पर जाता हूं तो लोग रिपोर्ट दिखाते हैं और परामर्श लेते हैं.

Tags: Kangana news, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi City, Shimla News, Shimla News Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool