दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के 54 जिलों में टीबी की रोकथाम के लिए सर्वे के बाद अब 7 मार्च से वैक्सीनेशन शुरू होगा. प्रदेश के 26 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वालों को BCG का टीका लगाने के लिए सर्वे किया गया था. नर्मदापुरम में 12 से 31 जनवरी तक हुए सर्वे में 2,03,468 ऐसे लोग सामने आए हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. बीसीजी का टीका उन्हीं को लगेगा, जो जिला स्वास्थ्य विभाग को अपनी लिखित सहमति देगा.
जो स्मोकिंग करते हैं एवं तीन साल पहले जिन्हें टीबी थी या टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले सभी को बीसीजी वैक्सीन लगेगी. बिना सहमति के किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. ‘टीबी विन ऐप’ पोर्टल पर सभी की एंट्री हो गई है. वैक्सीन लगवाने वाले हितग्राहियों को आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा. सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीनेशन किया जाएगा. सोमवार, बुधवार, गुरुवार को बीसीजी टीका लगाया जाएगा. मंगलवार, शुक्रवार को नियमित वैक्सीनेशन होगा.
व्यक्ति की सहमति से लगेगी वैक्सीन
बीसीजी वैक्सीन वयस्कों को लगाने से पहले उनकी सहमति जरूर ली जाएगी. उन्हें स्वास्थ्य विभाग बिना सहमति के वैक्सीन नहीं लगा सकता है. विभाग के कर्मचारी वैक्सीन लगवाने वाले की पूरी डिटेल की एंट्री कर वैक्सीन लगाएंगे.
‘टीबी विन’ पर मिलेगा प्रमाण पत्र
बीसीजी टीका लगाने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन की तर्ज पर ‘टीबी विन’ ऐप पर बीसीजी टीका लगवाने वालों को भी इसका ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वैक्सीन लगने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक मिलेगा. इसके बाद प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
इन कैटेगरी के लोगों को लगेगी वैक्सीन
वर्ष 2018-2022 तक टीबी के पुराने मरीज एवं 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग को वैक्सीन लगेगी. बॉडी मास्क इंडेक्स (बीएमटी) की जांच के बाद 18 से कम वालों को भी वैक्सीन लगेगी. साथ ही जो लोग टीबी मरीजों के संपर्क में रहे हों या आए हों उन्हें भी टीका लगेगा. शुगर के मरीज और धूम्रपान करने वाले लोगों को टीका लगेगा.
हल्का बुखार आ सकता है
एक व्यक्ति को 0.1 एमएल वैक्सीन का डोज लगेगा. वैक्सीन लगने पर हल्का बुखार आ सकता है. जहां टीका लगेगा वहां लाल पड़ सकता है. हल्की खुजली भी हो सकती है. सावधानी रखना होगा, क्योंकि खुजली और दर्द हो तो जहां इंजेक्शन लगा वहां पर मालिश या मसलना नहीं है. दाहिने हाथ की मसल्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी.
2 लाख को लगेगा टीका
डॉ. प्रियंका दुबे नोडल अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन हफ्ते में 3 दिन किया जाएगा. वैक्सीनेशन 7 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें 3 महीने का एक समय रहता है. जिले में 2 लाख लोग एलिजिबल मिले हैं. सप्ताह में 3 दिन वैक्सीनेशन एवं शनिवार को इसकी रिपोर्टिंग होगी.
.
Tags: 18 plus vaccination, BCG, Hoshangabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 20:33 IST