नकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने वाला दीपक भला दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 50 से ज्यादा पर्चे दर्ज
दीपक भला, एक वांटेड गोल्ड मेन, जो नकली सोने को असली बताकर लोगों को लोन दिलवाता था, को पंचकूला की इकनॉमिक्स विंग ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दीपक भला को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कैनेडा से आने के बाद गिरफ्तार किया गया। पंचकूला कोर्ट में पेश करके उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस का उद्देश्य ठगी की गई रकम को रिकवर करना और इस ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करना है।
दीपक भला, जो मेरठ का रहने वाला है और अब जीरकपुर के धकोली में अपने परिवार के साथ रहता है, को बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर 16 में कई लोन धोखाधड़ी के मामलों में शामिल पाया गया है। इसने नकली सोने को असली बताकर बैंक से लोन दिलवाया। बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत के कारण यह धोखाधड़ी का खेल चलता था। 37 मामले सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं, जबकि 8 मामले सेक्टर 20 में भी दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कुछ मामले चंडीमंदिर थाने में भी पंजीकृत हैं।
दीपक भला का वीजा 2024 में एक्सपायर होने वाला था, जिसके बाद वह भारत में अपनी रेनव्यू करवाने आया था। इसके साथ ही वह अपने परिवार को कैनेडा शिफ्ट करने की योजना बना रहा था। 50 से अधिक धोखाधड़ी के पर्चे दीपक भला के खिलाफ दर्ज हैं, और पुलिस इसकी पूरी जांच कर रही है।