गौहर/दिल्ली: दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जो पूरे भारत में अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं. इनमें से एक दिल्ली स्थित करोल बाग की टैंक रोड पर है. ये देश की काफी पुरानी और सबसे बड़ी होलसेल जींस की मार्केट है. इस मार्केट के बारे में रेडीमेड गारमेंट क्लॉथ डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और करोल बाग के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतवंत सिंह ने बताया कि इस मार्केट में जींस का कारोबार 1985 से शुरू हुआ था.
इस मार्केट के इतिहास के बारे में सतवंत सिंह ने कहा कि हमारे देश में जींस पहले बाहर से आया करती थी, जो दिखने में पुरानी और काफी ज्यादा महंगी थी. लेकिन, हैरानी की बात यह थी कि जींस बनाने के लिए सारा रॉ मटेरियल हमारे देश से ही जाता था. फर्क केवल स्टिचिंग और वाशिंग का था. इसे देखते हुए यहां के व्यापारियों ने प्लान किया. और स्टिचिंग, वाशिंग यूनिट अपने ही देश में लगा ली. तब से लेकर यहां से पूरे भारत में और विदेशों में भी जींस सप्लाई की जाती है.
कम दामों में बड़े ब्रांड की कॉपी
इस मार्केट में आपको हर पैटर्न और वैरायटी की जींस मिल जाएगी. मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको बड़े ब्रांड की फर्स्ट कॉपी जींस भी आराम से मिल जाएगी, जो होलसेल रेट पर होगी. यानी यहां आपको जींस 250 रुपये से लेकर 750 रुपये तक में आराम से अच्छी क्वालिटी की जींस मिल जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं, इस मार्केट में आपको कई वैरायटी की टी-शर्ट और शर्ट भी मिल जाएगी. इन्हें यहीं से पूरे भारत और अन्य देशों में सप्लाई भी किया जाता है.
कैसे पहुंचे करोल बाग
इस मार्केट तक जाने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं. फिर किसी भी रिक्शा से आप इस मार्केट में 10 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह मार्केट केवल सोमवार के दिन बंद रहती है. बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक आ सकते हैं.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 15:57 IST