समोसा तो पूरे देश में खाया जाता है, लेकिन आज इसकी कीमत हर जगह बढ़ चुकी है. कहीं 5 रुपये, कहीं 7 रुपये तो कहीं 10 रुपये पीस बिक रहा है. लेकिन, रांची में एक ऐसा समोसा वाला है, जो 22 साल से एक ही रेट पर समोसा बेच रहा है. इनके समोसे जितने स्वादिष्ट हैं, उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प इनकी कहानी भी है…