जवान बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है
बटाला (गुरदासपुर), 13 अगस्त 2024- बटाला जिले के फतेहगढ़ चुड़री के पास रूपोवाली गांव के 22 वर्षीय युवक की दुबई में क्रेन का बूम टूटने से मौत होने का दुखद समाचार मिला है। जवान बेटे की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में शोक की लहर है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि बलकार मसीह का 22 वर्षीय पुत्र जॉर्ज मसीह करीब ढाई साल पहले गांव रूपोवाली में रोजी रोटी कमाने के लिए दुबई की टैग कंपनी में हेल्पर की नौकरी पर गया था और कल उन्हें दुबई से भेजा गया था।
उनके अधीन काम करने वाले युवकों को फोन आया कि जॉर्ज मसीह की मोबाइल क्रेन का बूम टूट गया है और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पंजाब सरकार और सामाजिक सेवा संगठनों से अनुरोध किया है मृत युवक के शव को घर लाने में मदद करें। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जवान जॉर्ज मसीह की दो बहनें, दो भाई और बुजुर्ग माता-पिता उसका भरण-पोषण करते थे, लेकिन कम उम्र में उसके चले जाने से परिवार को असहनीय क्षति हुई है.