01
इन दोस्तों के नाम हैं विवेक सोनी, हर्षद वर्मा, प्रकाश चौहान और संदीप गु्प्ता. इन्होंने ये खेती क्यों शुरू की, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, एक बार स्ट्रॉबेरी खरीदते वक्त दुकानदार से इनकी बहस हो गई थी. दुकानदार ने इनसे कह दिया था कि वो ये स्ट्रॉबेरी खुद नहीं उगाता, बल्कि बाहर से मंगाता है. इसलिए जैसी स्ट्रॉबेरी आएगी वैसी ही बेचूंगा.