नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में CNG के दाम घटा दिए गए हैं. बुधवार को कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की घोषणा की गई. दिल्ली में नया रेट 74.09 रुपये प्रति किलो, नोएडा गाजियाबाद में 78.70 तो गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 प्रति किलो मिलेगी. रेवाड़ी में सीएनजी की नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल 80.43 रुपये होगी. बता दें कि नई कीमतें गुरुवार सुबह 6 बजे लागू होंगी.
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में भी सीएनजी की कीमतें घटा दी गई थीं. महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो घटाकर 73.50 रुपये कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले सीएनजी की कीमतों में कटौती से ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है.
.
Tags: Business news in hindi, CNG
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 21:26 IST