दिलजीत दोसांझ ने फतेहगढ़ साहिब में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, भावुक हुए
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने चंडीगढ़ शो से पहले शहीदों की धरती श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में बने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। दिलजीत ने सुबह के समय गुरु घर में आकर कीर्तन श्रवण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच गुरु घर में श्रद्धा भाव से सिर झुकाया और शहीदों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सरहिंद की उस दीवार का भी दर्शन किया, जहां छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवा दिया गया था। वे ठंडा बुर्ज भी गए, जहां माता गुजर कौर जी की शहादत हुई थी। इस लासानी शहादत को याद करके दिलजीत भावुक भी नजर आए।
फतेहगढ़ साहिब में हर साल तीन दिवसीय शहीदी सभा का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस बार 25 से 27 दिसंबर तक श्रद्धालु नतमस्तक होने आएंगे। इस मौके पर पंजाब के गवर्नर, मुख्यमंत्री समेत कई राजनेता भी इस धरती पर माथा टेकने आते हैं