Operation Rising Sun: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सोना तस्करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब 61 किलो सोने की बरामदगी की है. उल्लेखनीय है कि डीआरआई ने सोना तस्करी से जुड़े सिंडिकेट के खिलाफ ‘राइजिंग सन’ नाम से एक ऑपरेशन शुरू किया था. 12 मार्च को शुरू हुई इस ऑपरेशन में डीआरआई ने असम, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न स्थानों में छापेमारी की थी. दो दिन चले इस ऑपरेशन में डीआरआई ने 61 किलो सोना के साथ 40 करोड रुपए नगद और 19 वाहन बरामद किए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 22:45 IST