टूरिस्ट के लिए गुड न्यूज! शिंकुला मार्ग बहाल, जल्द खुलेगा बारालाचा पास

प्रेम लाल

केलांग. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में शिंकुला दर्रा मार्ग को बहाल कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही बारलाचा पास को भी बहाल कर दिया जाएगा. बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन और जिला प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार से यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. यहां पर दारचा चेक पोस्ट शुरू हो गई है.

जानकारी के अनुसार, शिंकुला दर्रे को भी हल्के वाहनों के लिए बहाल किया गया है. इस दर्रे पर  10 अप्रैल यानी बुधवार से लाहौल के दारचा पुलिस चेक पोस्ट से सुबह 7 से 11:00 बजे तक  हल्के फोर बाई फोर वाहनों को ही आवाजाही के लिए खोला गया है. इस दर्रे पर वाहनों की आवाजाही की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी.

लॉन्ग वीकेंड: नवरात्र, 5 दिन छुट्टी और बर्फबारी-बारिश…गर्मी से राहत पाने के लिए चले आईए हिमाचल

ये है आवाजाही का शेड्यूल

11 अप्रैल को पद्म-जांस्कार की ओर से वाहन लाहौल में प्रवेश करेंगे. इसके लिए जिला लाहौल स्पीति पुलिस विभाग के जवान दारचा पुलिस चेक पोस्ट पर व्यवस्थित रूप से ट्रैफिक संचालन के लिए तैनात कर दिए गए हैं. डीसी  राहुल कुमार ने बताया कि लाहौल, कारगिल, पद्म और जांस्कार के लोगों और पर्यटकों  की आवाजाही लिए यह मार्ग बेहद अहम है. डीसी ने सीमा सड़क संगठन के 126 आरसीसी  के अधिकारियों और उनकी टीम को मार्ग बहाली के लिए बधाई दी.उन्होंने यह भी कहा कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बारालाचा दर्रा के मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य में सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी की टीम जुटी हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अप्रैल तक इस मार्ग को भी हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

टूरिस्ट के लिए गुड न्यूज! शिंकुला मार्ग बहाल, जल्द खुलेगा बारालाचा पास

कब खुलेगा काजा मनाली मार्ग

उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि लाहौल  को स्पीति वैली  और काजा उपमंडल के साथ जोड़ने वाले कुंजम दर्रा को खोलने का काम तेजी से चल रहा है. सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी और 108 आरसीसी की टीमें विषम परिस्थितियों में दोनों ओर से भारी मशीनों के साथ सड़क मार्ग को खोलने के कार्य में जुटी हुई हैं. उपायुक्त ने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इस मार्ग को भी बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Tags: Heavy snowfall, Himachal Police, Himachal pradesh, Himachal Tourist, Kargil, Kullu Manali News, Manali Leh Road, Manali news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool