पलामू: आगरा में होने वाले नेशनल वुशु चैंपियनशिप में पलामू से 13 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें 12 युवती और एक युवक हैं. 27 से 29 जून तक नेशनल चैंपियनशिप में पलामू से खिलाड़ी शामिल होंगे. दरअसल, आगरा में नेशनल यूथ गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें पलामू से 13 खिलाड़ी शामिल होंगे.
कोच रजा हसन सिद्दीकी ने बताया कि 22 मई को यूशू एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा रांची में ट्रायल हुआ था, जिसमें पलामू से 20 खिलाड़ी शामिल होने गए थे. इसमें 13 खिलाड़ी मेडल जीते. इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम के लिए हुआ है, जो अंडर 14 एज ग्रुप से खेलेंगे. बताया कि सभी खिलाड़ी पांडू, उंटारी और विश्रामपुर के हैं.
आगे बताया कि पिछले वर्ष भी इस इलाके से 35 खिलाड़ी नेशनल गेम खेलने गए थे, जहां बड़े-बड़े शहर के खिलाड़ियों को यहां के खिलाड़ी हराकर 17 मेडल जीते थे. इसमें 4 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते थे. इनके द्वारा इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे अब नेशनल गेम तक जा रहे हैं.
इन खिलाड़ियों का चयन
कराटा प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ी मुन्नी कुमारी, चांदनी कुमारी और दुर्गा कुमारी का चयन हुआ है. वहीं, वुशु प्रतियोगिता के लिए विश्रामपुर से रिशु कुमार का चयन हुआ है. पांडू प्रखंड से 7 लड़कियां खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमन कुमारी, रिया कुमारी, दिव्या कुमारी और शालू कुमारी का चयन हुआ है, जो जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इसके अलावा उंटारी प्रखंड से प्रिंसी कुमारी, पुष्पा कुमारी का चयन जूडो और वुशु के लिए हुआ है.
Tags: Local18, Palamu news, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:46 IST