Search
Close this search box.

‘ज्‍यादा खतरा है…’ गोवा सरकार ने क्‍यों जारी की एडवाजरी? अगर कर रहे हैं जाने की प्‍लान‍िंग तो…

पणजी. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा के आठ अप्रैल तक प्रचंड लू की चपेट में रहने की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया. राज्‍य सरकार ने कहा है क‍ि गोवा के स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने प्रचंड गर्मी/लू संबंधी परामर्श जारी किया है. यदि आप लू लगने के लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल से सहायता लें.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह परामर्श पोस्ट किया. सरकार ने लोगों को दिन में घर से बाहर जाने पर विभिन्न एहतियात बरतने के अलावा पर्याप्त पानी पीने एवं निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी है.

एडवाजरी में कहा गया है क‍ि वैसे तो कभी भी किसी व्यक्ति को गर्मी से बेचैनी एवं अन्य समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों को अन्य लोगों की तुलना में अधिक खतरा होता है और उनपर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए.

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा तथा अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Goa, Heat Wave

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool