जलकर खाक हुआ पटना का पाल होटल, 6 लोगों की मौत, कई घायल, 51 से ज्यादा गाड़ियों के पानी से बुझी आग

सच्चिदानंद/पटना. पटना जंक्शन के सामने पाल होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई. तेज पछुआ हवा की वजह से देखते ही देखते चार मंजिला होटल में आग फैल गई. साथ ही आग ने बगल की दो बिल्डिंग को भी अपनी जद में ले लिया. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, लगभग 15-20 लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. करीब 45 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. सिटी एसपी सेंट्रल सत्य प्रकाश ने बताया कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मृतक में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं. उनकी पहचान की जा रही है. दो लोगों की हालत खराब है. वहीं बाकी खतरे से बाहर हैं. पाल होटल के बगल में पटना किराना के कर्मचारी अभिषेक राज ने आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने बताया कि आग की शुरुआत किचन से हुई थी.

पाल होटल के दाएं तरफ पटना किराना नाम से एक दुकान है. वहां काम करने वाले अभिषेक राज ने बताया कि ये सुबह 10:50 बजे की घटना है. पाल होटल के ग्राउंड फ्लोर पर किचन है. वहां खाना बनाया जा रहा था, तभी कढ़ाई से आग की शुरुआत हुई और गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. खाना बना रहा स्टाफ आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आग नहीं बुझी. डर के मारे वो भी भागने लगे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. देखते ही देखते एक के बाद एक कई सिलिंडर फटने लगे और आग पूरे होटल में फैल गई. कई लोग होटल से निकल कर भागे. कई लोग कूदे भी. 15 मिनट के बाद कोतवाली थाना और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें- सफलता की कहानी: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, इप्सित मित्तल ने फिर हासिल की 100 पर्सेंटाइल

बचाव का पूरा हुआ काम
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद कई मृतकों और घायलों को अंदर से निकाला गया. पूरे होटल की तलाशी ली गई. फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और आग लगने के कारण की जांच की गई. होटल में करीब 15 गैस सिलेंडर बरामद किए गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. फायर ब्रिगेड और बिहार होमगार्ड IG एम सुनील नायक ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 51 से ज्यादा गाड़ियां लग चुकी हैं.

Tags: Bihar News, Fire, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool