Jodhpur News. जोधपुर के पीपाड़ थाना इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बोयल गांव की सरहद पर स्थित सुनसान इलाके में बने कुएं पर पुलिस जब हाइड्रो मशीन लेकर पहुंची तो लोग देखते रह गए. उसके बाद जब पुलिस ने कुएं से एक के बाद एक मोटरसाइकिलें निकालना शुरू किया तो पूरा गांव सन्न रह गया. लोग आश्चर्यचकित थे और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे. किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर एक के बाद एक मोटरसाइकिलें इस कुएं में से निकल कैसे रही है. कुंए में इतनी बाइक आई कहां से?
Source link
जब… कुएं ने उगली एक के बाद एक 5 बाइक तो सन्न गया पूरा गांव, पुलिस भी हैरान
और पढ़ें
- विज्ञापन