फिल्म आंखें को आमिर खान ने बताया था बकवास
नई दिल्ली:
गोविंदा को बॉलीवुड में ऑलराउंडर माना जाता रहा है. वह कॉमेडी के तो माहिर खिलाड़ी हैं ही एक्शन और रोमांस से भरी फिल्में भी उन्होंने खूब की हैं. उनकी सबसे बड़ी खूबी है उनका डांस. 90 के दशक में गोविंदा एक बेहद सफल एक्टर साबित हुए, लेकिन 1993 में आई गोविंदा की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने वल्गर और बकवास करार दे दिया था. इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी थे. जी हां हम बात कर रहे हैं डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म आंखें की.
फिल्म ने किया निराश
फिल्म आंखें 1993 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में थी और आज भी उसके गाने पॉपुलर हैं. लेकिन आमिर खान को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि ये फिल्म वल्गर थी. आमिर ने कहा कि डेविड मेरे दोस्त हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म ने निराश किया.
कुछ चीजें लगीं वल्गर
आमिर खान ने इस इंटरव्यू में कहा, डेविड धवन मेरे दोस्त हैं, मैंने उनसे कहा कि उनकी ये फिल्म मुझे पसंद नहीं है. मुझे आंखें की कुछ चीजें वल्गर लगी और फिल्म बहुत क्रूर थी. उन्होंने आगे कहा कि ये फिल्म उस समय इसलिए चल गई क्योंकि उस समय मुंबई में बम धमाके हुए थे और लोग नेगेटिविटी में डूबे थे. ऐसे में ये मसाला फिल्म लोगों को एंटरटेन करने में सफल रही. ये वो समय था जब कोई उटपटांग फिल्म लोगों को पसंद आ जाती थी.