Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ समाचार: रायपुर में अगले 2 दिन नहीं होगी पानी सप्लाई, 7 मार्च तक ये इलाके रहेंगे प्रभावित, देखें लिस्ट

तनु वर्मा

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज शाम से पानी की सप्लाई नहीं होगी. लोगों को अगले 2 दिन यानी 7 मार्च तक इस समस्या का सामना करना होगा. आज शाम से 1 लाख  से ज्यादा घरों में पानी नहीं आएगा. दरअसल, नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले रॉ वाटर पाइप लाइमें में लीकेज आ गया है. इसके रिपेरिंग का काम बुधवार से शुरू किया जाएगा. पाइपलाइन में लीकेज ठीक होने के सप्लाई फिर से शुरू की जाएगी.

रायपुर में आज और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी. 1.50 लाख से अधिक घरों में दो वक्त का पानी नहीं आएगा. दरअसल खारून नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले RAW वाटर की पाइप लाइन में लीकेज आई है. इसके मरम्मत के दौरान करीब 14 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. ऐसे में शहर की 30 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: प्यार हो तो ऐसा: स्वपना ने तोते को बनाया भाई, बीमार हुआ तो 6 KM चली पैदल, मांगी थी मन्नात, अनोखा है रिश्ता

कौन से इलाके होंगे प्रभावित

मरम्मत कार्य के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, और अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर पानी टंकी में पानी नहीं आएगा.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news, Water supply

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool