छत्तीसगढ़ समाचार: पद्मश्री हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, बीएसएनएल टावर में लगाई आग

खेम नारायण, नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पद्मश्री से सम्मानित वैद्यराज हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने मांझी के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. मांझी पिछले लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर हैं. माओवादी उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले ही जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव से पहले नक्सलियों ने हेमचंद मांझी को मारने की कोशिश की थी, लेकिन जब वे नहीं मिले तो उनके भतीजे की हत्या कर दी थी. उसके बाद से हेमचंद मांझी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है. नक्सलियों की धमकी के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें गांव से निकालकर मुख्यालय में शिफ्ट किया है.

दूसरी ओर, नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में ही एक बार फिर उत्पात मचाया है. 26 मई की देर रात उन्होंने छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किलोमीटर दूर चमेली गांव में दस्तक दी. यहां उन्होंने बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियो ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. इसी दौरान उन्होंने छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को भ्रष्टाचारी बताया है. उन्होंने पोस्टर में कहा है कि मांझी आमदई खदान का समर्थन करते हैं. उन्हें भगा देना चाहिए. बता दें, नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी थी. इन सबके चलते पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में सुरक्षा प्रदान की है.

नक्सलियों में दिख रही बौखलाहट
गौरतलब है कि, नक्सलियों में बौखलाहट नजर आ रही है. बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान यहां लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. राज्य में कुछ महीनों में 100 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया है. नक्सलियों का विकास विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. वे अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल अभी पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:14 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool