छत्तीसगढ़ को स्वच्छ बनाने में जुटे 1000 युवा, इस डैम से साफ किया 6 ट्रैक्टर-ट्राली कचरा; ये है उद्देश्य

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः हम प्रतिदिन किसी न किसी तरीके से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. चाहे वो गाड़ियों के द्वारा किया गया प्रदूषण हो या हमारे द्वारा फैलाया जाने वाला कचरा. लेकिन कुछ ही लोग हैं, जो प्रदूषण को कम करने की दिशा में प्रयास करते हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसी संस्था है, जो लगातार 2018 से विभिन्न तरीके के समाज कार्य में लगी हुई है.

बिलासपुर से शुरू हुआ ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन आज राज्य और देश में भी प्रसिद्ध है. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन को 2018 में ब्रैंडन डिसूजा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शुरू किया था. वहीं तब से अब तक यह ग्रुप अनेक सामाजिक कार्य कर चुका है. बच्चों और गरीबों को खाना और कपड़ा देने से लेकर कई बार सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई यह ग्रुप करता आया है.

ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा एक बार फिर सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इस बार शहर से 30 किलोमीटर दूर खुटाघाट डैम जाकर वहां के कचरे की साफ सफाई की गई. दरअसल, खूटाघाट डैम में बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं. तो वहीं ये लोग वहां खाना पीना कर कचरा और प्लास्टिक वहीं छोड़ आते हैं. जिससे जगह प्रदूषित होती है. तो वहीं ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सफाई अभियान चलाकर डैम की साफ सफाई की गई.

6 ट्राली ले जाया गया कचरा
ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने 1000 से अधिक वालंटियर्स के साथ खूंटाघाट डेम के आस पास में फैले प्लास्टिक कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन , कॉम्पेटिशन कम्युनिटी और नो फोर प्लास्टिक ऑर्ग के तत्वाधान में ‘क्लीनिंग खूंटाघाट’ मुहिम का आयोजन किया गया. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खूंटाघाट बांध के चारों ओर फैले सालों से जमा प्लास्टिक के कचरों को एकत्रित कर 6 ट्रैक्टर कचरा साफ़ किया गया. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष बैंडन डिसूजा ने बताया कि इस मुहिम में शहर के 1000 से अधिक वालंटियर शामिल हुए.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool