जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ की जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सक्ति जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी चुना है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. इस लोकसभा चुनाव में कई युवा भी मतदान करेंगे. युवाओं ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस बार वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. जांजगीर चाम्पा लोकसभा में 20 लाख 50 हजार 468 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 29 हजार 756 पुरुष, 10 लाख 20 हजार 685 महिला और 27 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं.
युवाओं ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में विकास करने वाले, इलाके की समस्या को संसद में मजबूती से उठाने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले नेता को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे. जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट के लोगों का कहना है कि रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था हो गई है, अब स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को ध्यान देना होगा. लोगों का कहना है कि देश में महंगाई बढ़ गई है. मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सरकार ने गरीब वर्ग के लिए मुफ्त राशन का इंतजाम कर दिया. कच्चे मकानों से मुक्ति दिला कर पक्का आवास उपलब्ध कराया, अब सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर देना होगा.
जिले में इतने हैं मतदाता
जांजगीर चाम्पा लोकसभा में 20 लाख 50 हजार 468 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 29 हजार 756 पुरुष, 10 लाख 20 हजार 685 महिला और 27 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं. जांजगीर चाम्पा लोक सभा में अकलतरा, जांजगीर चाम्पा, पामगढ़, सक्ति, जैजैपुर, चंद्रपुर, बिलाईगढ़ और कसडोल मिला कर 8 विधानसभा शामिल हैं.
कांग्रेस की 5 सीटों पर फंसा पेंच
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों को लेकर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन 5 सीटों पर अब भी मंथन जारी है. जिन 5 सीटों पर नाम अभी नहीं आए हैं उसमें बस्तर,सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ और कांकेर की सीट है. माना जा रहा है कि इन 5 सीटों पर कई बड़े दावेदार और खेमेबाजी होने की वजह से अटकी हुई है. बस्तर में मौजूदा सांसद दीपक बैज के खिलाफ पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकिट मांग रहे हैं और लॉबिंग कर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के ही एक प्रमुख गुट का समर्थन भी है. लिहाजा यहां मामला फंस गया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 08:42 IST