Search
Close this search box.

चेयरमैन रमन बहल ने स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों के लिए शुरू की बस सेवा

*स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों को अब प्राइवेट स्कूलों की तरह घर से मिलेगी बस सुविधा-रमन बहल

*स्कूल ऑफ एमिनेंस में बस सेवा शुरू

गुरदासपुर, 4 अगस्त पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल के गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के प्रयास जारी हैं। चेयरमैन श्री रमन बहल के प्रयासों से गुरदासपुर में बने स्कूल ऑफ एमिनेंस ने विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा भी शुरू की है। स्कूल ऑफ एमिनेंस गुरदासपुर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पहली बस सेवा का उद्घाटन  चेयरमैन श्री रमन बहल द्वारा किया गया। इस मौके पर डिप्टी डीईओ एस। लखविंदर सिंह, स्कूल ऑफ एमिनेंस गुरदासपुर के प्रिंसिपल श्री अनिल भल्ला सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, मार्केटिंग कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन श्री भारत भूषण शर्मा, नीरज सल्होत्रा ​​और अन्य नेता भी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस की खास तस्वीरें की सांझी, देखें पहली झलक - education minister shared special pictures of school of eminence-mobile

पंजाब सरकार ने जहां सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार

इस अवसर पर गुरदासपुर वासियों को बधाई देते हुए चेयरमैन श्री रमन बहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की सोच से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जहां सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार करके शिक्षकों की कमी को पूरा किया है, वहीं राज्य भर में उत्कृष्ट स्कूल शुरू करके छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस, गुरदासपुर में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पंजाब सरकार ने बस सेवा भी शुरू की है, जिससे अब छात्रों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस गुरदासपुर से तीन अलग-अलग रूटों के लिए बस सेवा चलाई जानी है, जिसकी आज दोरांगला रूट के लिए बस चलाकर शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब निजी स्कूलों की तरह स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों को भी घर से बस सेवा मिलेगी.

Faridkot Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan aunches Punjab Government' free bus service | फरीदकोट में छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू: विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी ...

गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद जट्टां में

चेयरमैन श्री रमन बहल ने कहा कि हाल ही में वह गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद जट्टां में गए थे और वहां के एक निवासी छात्र संदेश ने उनसे मांग की थी कि उनके स्कूल ऑफ एमिनेंस, गुरदासपुर के लिए बस सेवा शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि माननीय सरकार राज्य में शिक्षा क्षेत्र पर बहुत ध्यान दे रही है और छात्रा संदेश और उसके जैसे अन्य छात्रों की मांग पर शिक्षा विभाग ने आज गुरदासपुर में स्कूल ऑफ एमिनेंस से एक बस सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा कि स्कूल से बस सेवा शुरू होने से छात्र-छात्राओं, खासकर छात्राओं को काफी सुविधा होगी. श्री बहल ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।

New session of School of Eminence: Students deprived of bus service for 3 months | स्कूल ऑफ एमिनेंस का नया सत्र : 3 माह से बस सेवा से छात्र महरूम - Pathankot News | Dainik Bhaskar

स्कूल ऑफ एमिनेंस में बस सेवा शुरू

स्कूल ऑफ एमिनेंस में बस सेवा शुरू होने का छात्र संदेश और अन्य छात्रों ने भी स्वागत किया है। छात्रों का कहना है कि बस सेवा शुरू होने से उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी चेयरमैन श्री रमन बहल और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है।

पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए बसें शुरू करेगी: सीएम मान - शिक्षा समाचार | द फाइनेंशियल एक्सप्रेस

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool