चंडीगढ़: सेंट्रा मोल में सिपाही और साथियों का बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला, एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़: सेंट्रा मोल में सिपाही और साथियों का बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला, एफआईआर दर्ज

घायल बरिंदर कुमार अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा। अंगूठा कटा हुआ। - Dainik Bhaskar

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रा मोल में बुधवार रात एक मामूली बहस के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही और उसके साथियों ने बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला किया। इस हमले में बाउंसर का अंगूठा कटकर अलग हो गया और उसके सिर, बाजू और उंगली पर लगभग 30 टांके आए। घायल बाउंसर की पहचान 31 वर्षीय बरिंदर कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल सेक्टर-33 के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है।

मामला उस समय सामने आया जब बरिंदर कुमार के दोस्त सुमित राणा ने आरोपी सिपाही रमन कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और सिपाही रमन समेत अन्य आरोपी फरार हैं।

सुमित राणा के अनुसार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सिपाही रमन कुमार और उसके साथी तलवारों और डंडों से बरिंदर पर हमला करते हैं। घटना साढ़े तीन बजे की है और इसके बाद आरोपियों ने बरिंदर से मारपीट करने के बाद उसका फोन, 40 हजार नकदी और सोने की चेन भी छीन ली।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool