Search
Close this search box.

घोड़ी चढ़ने से ठीक पहले मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचा दूल्हा, फिर चाय विक्रेता की बेटी की शादी – News18 हिंदी

हिसार. हरियाणा में अक्सर शादियां चर्चा में रहती हैं. ताजा मामले में भी एक शादी की चर्चा हो रही है. यहां पर शादी से पहले दूल्हा अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए पहुंचा और फिर दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए.

दरअलस, हरियाणा के हिसार में ग्रुप-डी की भर्ती में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स के घरों में खुशी का माहौल है. शादी के 2 दिन पहले अगर किसी को नौकरी का तोहफा मिले तो खुशी दोगुनी हो जाती है. ऐसा कुछ हिसार के हसनगढ़ गांव के 31 साल के पवन के साथ हुआ.  शादी के 2 दिन पहले ही उसका नौकरी का लेटर आ गया. पवन घुड़चढ़ी से पहले मेडिकल जांच करवाने पहुंचे और इसके बाद उसने दुल्हन के साथ फेरे लिए. पवन को 2 खुशियां एक साथ मिलने से घर में जश्न का माहौल बना है.

हिसार के हसनगढ़ गांव के रहने वाले पवन की 11 मार्च को शादी थी. उसने ग्रुप डी भर्ती के लिए पेपर दिया था, जिसका 8 मार्च की रात को रिजल्ट आ गया औरक इसमें पवन का नाम भी शामिल था. जिस दिन पवन को घुड़चढ़ी करनी थी, उस दिन उसकी हिसार के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच होनी था. पवन पहले मेडिकल जांच के लिए पहुंचा. उसके बाद दूल्हा बना.

Viral Marriage: घोड़ी चढ़ने से ठीक पहले मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचा दूल्हा, फिर चाय विक्रेता की बेटी की शादी

बिना देहज के शादी की

पवन ने बिना दहेज के शादी कर मिसाल भी पेश की है. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. वह दो भाई और दो बहनें है, जो पढ़ाई कर रही हैं. परिवार में अब तक कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. पवन की पत्नी पूनम हिसार की गीता कॉलोनी की रहने वाली है. पूनम के पिता चाय का काम करते हैं. उसने एमए-बीएड तक पढ़ाई कर रखी है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Hisar news, Marriage ceremony

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool