पीयूष पाठक/अलवर. राजस्थान के अलवर में वैसे तो कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो समाज के लिए अलग-अलग प्रकार से सेवा कार्य करती हैं. लेकिन जिले में पहली बार निर्धन परिवार की बेटियों की शादी कराने का काम बीते दिनों हुआ. सतीश भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने अलवर जिले में पहली बार निर्धन लोगों की शादी करवाने का कार्य शुरू किया है. स्टेशन रोड गौशाला में दो जोड़ों की पहली बार शादी हुई, जो अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश भाटिया ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि निर्धन परिवार के 2 जोड़ों की गौशाला में वैदिक मंत्रों व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई गई. यह सर्वजातीय विवाह समारोह था. इस विवाह समारोह में सर्वजातीय समाज के लोगों ने पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. ट्रस्ट की ओर से नव विवाहित वर-वधु को गृहस्थी के लिए घर में काम आने वाले सामग्री भी दी गई है. इसमें अलमारी, डबल बेड , गद्दे और सोने-चांदी के आभूषण सहित वस्त्र उपहार दिए गए. घर में जितने सामान की जरूरत होती है, वह भी दिए गए. उन्होंने बताया कि हमारे पास वर-वधू पक्ष के लोग आकर फार्म भरते हैं. इसके बाद उनकी शादी करवाई जाती है. शादी पूरे धूमधाम तरीके से करवाई जाती है. जिसमें वर पक्ष के लोग बारात लेकर गौशाला आते हैं. इसके बाद वरमाला का आयोजन किया जाता है.
निर्धन परिवारों के बच्चों का करवाते हैं विवाह
सतीश भाटिया ने लोकल18 को बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि जो व्यक्ति अपने बेटे या बेटी की शादी करवाने में असमर्थ हैं, निर्धन हैं हम उनकी मदद करें. यह ट्रस्ट गौशाला में बेटियों की शादी करवाता है. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने तय किया है कि आगामी दीपावली पर 22 निर्धन जोड़ों की शादी करवाएंगे. इसको लेकर ट्रस्ट तैयारियां कर रहा है.
.
Tags: Alwar News, Local18, Marriage ceremony
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:19 IST