Search
Close this search box.

गोड्डा को मिली सौगातें, 300 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास, डिग्री कॉलेज का भी उद्घाटन

आदित्य आनंद/गोड्डा. जिले वासियों को झारखंड सरकार ने एक साथ तीन सौगातें दी हैं. महागामा के महुआर में 300 बेड का अस्पताल शिलान्यास झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह द्वारा किया गया. वहीं, महागामा में बने डिग्री कॉलेज का उद्घाटन भी हुआ.

इसके अलावा, महागामा शहरी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया गया. तीनों सौगात जिले वासियों के लिए वरदान हैं. इसके बाद अब जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे शहर नहीं जाना होगा. इस बार की गर्मी में भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

डेढ़ वर्ष में तैयार होगा अस्पताल
तीनों सौगात को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि ईसीएल द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत निर्माण कराए जाने वाले 300 बेड का अस्पताल निश्चित रूप से इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो 20 बीघे में बन रहा है. अस्पताल के बनने के बाद न सिर्फ यहां के स्थानीय परिवारों को अपने ही क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि आसपास के जिले के लोग भी लाभ ले सकेंगे. तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, जो आने वाले डेढ़ वर्षों में तैयार हो जाएगा.

घरों तक पहुंचेगा शुद्ध जल
साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महागामा नगर पंचायत में अमृत 2.0 के तहत 83 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है. इससे गोड्डा के महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध जल की जलापूर्ति योजना से होगी. इस योजना से लगभग 8200 घरों में जल पहुंचना संभव हो सकेगा और 2025 तक यह जलापूर्ति योजना पूर्ण होगी.

डिग्री कॉलेज में कई सुविधाएं
महागामा में बने नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का भी उद्घाटन आज हुआ. बता दें कि इस डिग्री कॉलेज में इसी वर्ष से नामांकन शुरू हो जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लिफ्ट की सुविधा, कैंटीन की सुविधा जैसे कई मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool