गुरु का बाग में गिरा ऊंट, रेस्क्यू के लिए बुलायी गयी JCB, मौके पर मची अफरातफरी – News18 हिंदी

पटना. पटना सिटी के मालसलामी थानाक्षेत्र के गुरु का बाग गुरुद्वारा के समीप एक ऊंट के कुआं में गिर जाने से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे ऊंट को सकुशल बाहर निकाल लिया.

इस मौके पर सिख श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों और पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ऊंट को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया. बताया जाता है की बैसाखी की पूर्व संध्या पर गुरु का बाग गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर कुछ हाथी और ऊंट को गुरु का बाग गुरुद्वारा लाया गया था. गुरु का बाग गुरुद्वारा परिसर में चारा खाने के दौरान एक ऊंट अनियंत्रित होकर  कुएं में जा गिरा, जिससे गुरुद्वारा परिसर में अफरा तफरी मच गई.

अनियंत्रित होकर कुएं में गिरा ऊंट

हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद ऊंट को सकुशल कुएं से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली. घटना के संबंध में पूछे जाने पर ऊंट मलिक महेंद्र दास ने बताया कि जुलूस में शामिल होने को लेकर वह ऊंट के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे, इसी दौरान गुरुद्वारा परिसर हरा भरा होने के कारण ऊंट चरने लगा और अचानक से वह अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा.

ऊंट के कुएं में गिरते ही पूरे गुरुद्वारा परिसर में अफरा तफरी मच गई। सैकड़ो लोगों का हुजूम कुएं के पास उमर पड़ा। बाद में स्थानीय लोगों, सिख श्रद्धालुओं और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऊंट की सकुशल जान बचा ली.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Rescue operation

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool