गुवाहाटी. देश में मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. तस्कर हेरोइन समेत नशीले पदार्थों की तस्करी करने के रोज नए-नए तरीके निकालते रहते हैं. कभी फलों और सब्जियों की ओट में नशीले पदार्थों की तस्करी को अंजाम दिया जाता है, तो कभी साबुन और कास्मेटिक के सामानों की आड़ में नशीले सामानों की तस्करी की जाती है. हाल ही असम में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां तस्करों ने साबुन की आड़ में तस्करी करने की कोशिश की. मगर पुलिस ने अपनी सतर्कता से उनकी यह कोशिश नाकाम कर दी. पुलिस ने एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो पता चला कि साबुन के डिब्बों के भीतर हेरोइन भरी गई है.
असम के गुवाहाटी में रविवार को छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि त्रिपुरा और मणिपुर के ‘डीलर’ भारी मात्रा में मादक पदार्थ शहर में लाने की योजना बना रहे हैं. उसी के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत की अगुवाई में विशेष कार्यबल ने अभियान चलाया एवं यहां खानपारा में एक वाहन को रोका गया.
जब पुलिस ने गाड़ी को रोका तो तस्करों ने ऐसा दिखाने की कोशिश की उनके पास बैग में केवल साबुन रखे हैं. मगर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनकी पोल खुलने में देर नहीं लगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पिछली सीट से एक बैग मिला जिसमें डेढ़ किलोग्राम हेरोइन थी. उनके अनुसार यह हेरोइन साबुन के दो बक्सों में रखी गयी थी. अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो वाहन में बैठे थे.
.
Tags: Assam, Crime News, Guwahati, Guwahati News
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 22:51 IST