बोकारो: भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड में स्थित बरवाघाट इन दोनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां गर्मी से राहत और ठंडक पाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. बरवाघाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी मशहूर है. यहां लोग झरने के पानी का खूब आनंद उठते हैं और दोस्तों के साथ उसमें नहाते-मस्ती करते हैं.
बरवाघाट चारों ओर हरियाली से घिरा स्थान है. दिनभर यहां ताजगी भरी हवा बहती है. झरने से बहता ठंडा पानी लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करता है. इसके अलावा तैराकी के शौकीनों के लिए भी बरवाघाट नेचुरल वॉटर रिजॉर्ट या स्विमिंग पूल की तरह है. जहां साफ और ठंडे पानी में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी तैराकी का आनंद ले सकते हैं.
ऐसे पहुंचे बरवाघाट
गर्मी के दिनों में यहां खासकर सैकड़ों लोग रोजाना नहाने के लिए आते हैं, क्योंकि यह बोकारो का सबसे चर्चित स्थल है. बरवाघाट सेक्टर और चंद्रपुरा के बीच में है, जिस कारण दोनों प्रखंड के लोग यहां इंजॉय करने पहुंचते हैं. यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को चंद्रपुर मार्ग के पुल की दाईं ओर कच्चे रास्ते से होकर पचोरा गांव पहुंचना होगा. वहीं, बोकारो से आने वाले पर्यटक इनायत चौक के पास बाईं ओर से रास्ता पकड़ कर शिबूडीह की तरफ से यहां पहुंच सकते हैं.
नेचुरल स्विमिंग पूल
वहीं तैराकी का मजा ले रहे में पर्यटक देव नारायण ओझा ने बताया कि वह जैना मोड़ से खास तैराकी का आनंद लेने के लिए बरवाघाट डैम आए हैं, ताकि हफ्ते की थकान को दूर कर सकें. दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकें. कहा कि ये नेचुरल स्विमिंग पूल है.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Summer vacation
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 16:52 IST