गर्मी में भी बाल्टी भरकर मिलेगा दूध, दुधारू पशुओं के लिए बेहद कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे

देवघर: गर्मी के दिनों मे जितने भी दुधारू पशु हैं, उनमें से ज्यादातर बीमार पड़ने लगते हैं. इस कारण उनके दूध देने की क्षमता में कमी आ जाती है और दूध उत्पादन कम होने लगता है. वहीं, पशुपालन भी दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं. यहां तक की गाय-भैंस को इंजेक्शन तक लगाए जाते हैं, ताकि वो ज्यादा दूध दें. लेकिन, कई बार ऐसा करना पशुपालकों को और महंगा पड़ जाता है. पशु बीमार पड़ने लगते हैं. वहीं, अगर पशुपालक कुछ घरेलू उपचार कर लें तो पशु भी स्वस्थ रहेंगे और दूध उत्पादन कम नहीं होगा.

देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थापित पशु चिकित्सक डॉ. पूनम सोरेन ने Local 18 को बताया कि गर्मी के दिनों में जितने भी दुधारू पशु हैं, उनकी देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. अगर पशुपालन थोड़ी सी भी चूक करते हैं तो काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि, गर्मी के दिनों में कई दुधारू पशुओं में दूध की कमी आ जाती है. ऐसे में पशुपालक घरेलू चीजों से ही दुधारू पशुओं का इलाज कर सकते हैं. जैसे शाम के वक्त चारा खिलाने के बाद आटे की गोलियां बनाकर जरूर देना चाहिए. इससे दूध उत्पादन बढ़ता है.

ये घरेलु उपाय करें
पशु चिकित्सक ने बताया कि शाम के वक्त चारा खिलाने और पानी पिलाने के बाद 250 ग्राम आटे में सरसों का तेल मिलाकर उसकी गोली बना लें. इसको अगर पशु पालक किसी भी दुधारू पशु को खिलाते हैं तो दूध मे कमी नहीं आएगी. साथ ही घर के ही दलिया, गुड़ शरबत, जीरा, अजवाइन का मिश्रण बनाकर सुबह शाम के वक्त दुधारू पशु को पिलाते हैं तो उनके दूध मे कोई कमी नहीं आएगी और पशुपालक को कभी भी नुकसान नहीं होगा.

Tags: Agriculture, Animal Farming, Deoghar news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool