Search
Close this search box.

गर्मी को देखते हुए झारखंड में फिर बदला स्कूलों का समय…अब इतने घंटे चलेंगी कक्षाएं, यह आदेश जारी

गुमला: झारखंड में गर्मी का कहर जारी है. इस बार की गर्मी काफी संख्या में लोगों को अपने चपेट में ले रही है. इसको देखते हुए स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया किया है. केजी से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को राहत दी गई है. ताकि बच्चे लू की चपेट में आकर बीमार न पड़ें. संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के जारी आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से लेकर कक्षा 12 वीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी.

पूर्व का यह आदेश लिया वापस
पूर्व के आदेश अनुसार 15 जून के बाद फिर से स्कूल अपने पहले के समय पर संचालित करने की आदेश दिया गया था. पर अब इसे वापस लेकर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. अपने आदेश में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने कहा है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूल में कक्षा KG से वर्ग -12 तक कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 7.00 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित होगी.

अगले आदेश तक लागू रहेगा नियम

निर्देश में ये भी कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप ही संचालित होंगे. पूर्व नियमों को राज्य सरकार की तरफ संशोधित कर दिया गया है. स्कूल के समय में बदलाव अगले आदेश तक लागू रहेगा.

धूप से बच्चों को मिलेगी राहत 
भीषण गर्मी और लहलहाती धूप में स्कूल आने से बच्चों की सेहत में बुरा असर पड़ रहा है. जिस कारण उन्हें चक्कर, लू लगना, उलटियां आदि की समस्या हो रही थी. इसलिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. सरकार के इस निर्णय से बच्चों और अभिभावकों को थोड़ी राहत दी है.

Tags: Education, Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool