पूरे देश में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ रही है. क्या जमीन क्या पहाड़ कहीं राहत नहीं है. मध्य प्रदेश भी हीटवेव की आगोश में है. इसी बीच दमोह जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक पीपड़ के पेड़ पर लटके चमगादड़ लू के थपेड़े बर्दाश्त नहीं कर पाए और किसी आम की तरह ऊपर से नीचे आ गिरे. फिर…