चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे गाना ‘सागर दी वोहटी लैंदी इंडिका चला…’गाने पर विवाद हो गया और वकील भिड़ गए. मामला चंडीगढ़ की जिला अदालत का है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की यह घटना है. हालांकि, मामले में बाद में दोनों वकीलों में समझौता हो गया और पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. घटना मे दोनों वकीलों में मारपीट के बाद चोटें आईं थी.
दरअसल, एक वकील ने अपने दूसरे साथी को गाने के जरिये छेड़ा तो दोनों में बहसबाजी हो गई. मारपीट के चलते एक वकील के सिर पर भी चोट लगी थी. हुआ यूं कि एक वकील का अपने नाम के साथ सागर लगाता था. इसी पर दूसरे वकील ने गाना गाते हुए उसे टीज कर दिया. यहां पर बात बिगड़ गई और दोनों में बहसबाजी के बाद लात घूसे चल पड़े. बाद में सहयोगी वकीलों की तरफ से पहल की गई और फिर दोनों में समझौता हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था गाना
बता दें कि हाल ही के दिनों में “सागर दी वोहटी लेंदी इंडिका चला….” गाना काफी वायरल हुआ था. हर इंस्टाग्राम रिल्स पर छाया हुआ है. इसके अलावा, काफी ज्यादा मीम्स बन रही थी. इसके चलते मजाक मजाक में वकील ने, दूसरे वकील को छेड़ा था. पूरा मामला जिला अदालत में चर्चा का विषय बन गया.
.
Tags: Chandigarh latest news, Instagram Post, Instagram video
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 11:13 IST