Search
Close this search box.

गंदे, पीले टॉयलेट पॉट को साफ कर देंगे बर्फ के कुछ टुकड़े, बस ऐसे करें इस्तेमाल, बिना खर्च किए चमक उठेगा टॉयलेट

How to clean Toilet: घर की साफ-सफाई लोग हर एक-दो दिन के गैप में कर ही लेते हैं. डस्टिंग, झाड़ू-पोछा लगाना जैसे काम अक्सर आप करते रहते हैं, लेकिन आपके घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल तो आप डेली करते हैं, लेकिन उसकी सफाई का ध्यान उतना नहीं देते. जबकि ये एक ऐसी जगह है, जिसे खुद को हेल्दी रखने के लिए साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हम बात कर रहे हैं घर के टॉयलेट, बाथरूम की. कई घरों में टॉयलेट सीट काफी गंदा रहता है. यह बीमारी फैलाने का बड़ा कारण बन सकता है. कमोड की सफाई नियमित ना करने से ये पीले हो जाते हैं. बाद में इन्हें साफ करने में काफी दिक्कत आती है. लेकिन आपको हम एक ऐसा ट्रिक बताने वाले हैं, जो बिना रुपये-पैसे खर्च किए ही आपके टॉयलेट को चमका देगा. जानते हैं टॉयलेट साफ करने का तरीका.

टॉयलेट शीट साफ करने का सस्ता तरीका
– टॉयलेट हर घर में डेली इस्तेमाल किया जाता है. इसका घर में होना जितना जरूरी है, उतना ही इसकी सफाई का ध्यान भी रखना जरूरी है. 10 दिनों तक आप टॉयलेट साफ ना करें तो ये बेहद गंदे, पीले धब्बे हो जाते हैं. गंदा टॉयलेट पॉट कई बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है. परेशान ना हों, टॉयलेट में जमी गंदगी और पीले दाग-धब्बों को आप बर्फ से साफ कर सकते हैं. ये सुनकर चौंक तो नहीं गए?

– जी हां, आपके फ्रिज में रखा बर्फ का टुकड़ा इस काम को करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. ये बर्फ के टुकड़ों का इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट में टॉयलेट पॉट को साफ कर सकते हैं.

– आप कुछ बर्फ के टुकड़े फ्रिज से निकालें. इन्हें टॉयलेट पॉट में डाल दें. दरअसल, बर्फ ठंडा होता है और ठंडे पानी से दाग हटाना आसान हो जाता है. इससे दाग-धब्बे भी आसानी से लूज होकर छूट सकते हैं.

– आप जब आइस क्यूब डाल दें तो आधे घंटे के लिए टॉयलेट का यूज न करें. ऐसे ही छोड़ दें. तब तक बर्फ भी पिघल जाएगी. अब आप एक बार फ्लश चला दें. इससे टॉयलेट पॉट में चिपके पीले दाग हट जाएंगे. अब आप एक बार टॉयलेट क्लीनर लिक्विड थोड़ा सा डालकर ब्रश से रगड़ कर पॉट की सफाई कर दें.

इसे भी पढ़ें: घर में होगी सांपों की नो एंट्री! इन 3 पौधों की गंध से भागेंगे दूर, बहुत काम आएंगे ये 7 आसान टिप्स

– बर्फ पिघलने के दौरान बर्फ का ठंडा पानी ही टॉयलेट पॉट में जमी गंदगी को हटाने का काम करता है. एक बार आप भी ये ट्रिक ट्राई करके देखिएगा जरूर. साफ हो गया कमोड तो फिर इस सस्ते ट्रिक को बार-बार आजमा सकते हैं.

– अपने रेफ्रिजरेटर में अब आइस ट्रे को खाली ना रखें, क्योंकि गर्मी में बर्फ कई तरीकों से इस्तेमाल में तो आता ही है, अब टॉयलेट साफ करने के काम भी आएगा. इस प्रक्रिया के बाद आप टॉयलेट क्लीनर या लिक्विड डालकर भी अच्छे से धो सकते हैं. टॉयलेट पॉट को समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी है. कई शौचालय बहुत गंदे होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool