Search
Close this search box.

खोद दी 1200 साल पुरानी कब्र, मिल गया खजाना, अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें… देखिये VIDEO

नई दिल्ली: पहले के लोग, लोगों की मौत के बाद उनके कब्र में लाश के साथ-साथ कई सामान भी रख देते थे. हालांकि यह उस शख्स के परिवार की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती थी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आए दिन दुनिया के तमाम देशों में प्राचीन स्थानों की खुदाई का काम होते रहता है. कुछ ऐसी ही खुदाई एक देश में हुई है. जहां 1200 साल पुरानी कब्र खोदी गई है. इस दौरान कब्र से कुछ ऐसा मिला कि खोदने वाले लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार यह कब्र पनामा में खोदी गई है. इसमें हैरान कर देने वाले सामान मिले हैं. कब्र के अंदर ढेर सारे सोने के साथ कम से कम 32 लाशें मिली है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इन 32 लोगों की बली दी गई थी. यह कब्र पनामा सिटी से लगभग 110 मील दूर एल कैनो आर्कियोलॉजिकल पार्क मौजूद थी.

पढ़ें- ट्रक में था खजाना, रातों-रात लखपति हो गया शख्स, खुल गया किस्मत का ताला

क्या मिला कब्र में?
खोदे गए कब्र से सोने की शॉल, बेल्ट, आभूषण और व्हेल के दांतों से सजी बालियां जैसी कीमती वस्तुएं मिली है. अधिकारियों के अनुसार ये सामान स्थानीय संस्कृति के एक उच्च पद पर बैठे शख्स के साथ दफनाई गई थीं. मान्यता है कि यहां समुदाय के प्रमुख को मौत के बाद जन्नत में आराम के जीवन के लिए 32 लोगों की बली दी गई. पनामा के संस्कृति मंत्रालय की लिनेट मोंटेनेग्रो के अनुसार ‘खजाने की कीमत बहुत ज्यादा है.’

खोद दी 1200 साल पुरानी कब्र, मिल गया खजाना, अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें... देखिये VIDEO

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्कियोलॉजिस्ट का मानना है कि यह कब्र 750 ईस्वी में एक ऊंचे पद पर आसीन पुरुष नेता के लिए बनाई गई थी. उसे एक महिला के शव के ऊपर रखकर दफनाया गया था. यह उस समय उच्चे वर्ग के लोगों को दफनाए जाने की प्रथा थी. कब्र में पाई गई अन्य चीजें में कंगन, मानव आकृति वाले झुमके, मगरमच्छ के शव, घंटियां, कुत्ते के दांतों से बनी स्कर्ट, हड्डी की बांसुरी और चीनी मिट्टी की वस्तुएं भी मिली है.

Tags: Viral news, World news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool