विकाश पाण्डेय/सतना: मैहर जिले के अमरपाटन तहसील अन्तर्गत सुआ गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्याज की खेती करने वाला एक किसान अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने दबिश दी.
सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए 5 हजार 52 अफीम के पौधे जब्त किए. मुखबिर की सूचना के बाद राजस्व विभाग अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने सुआ गांव के किसान रामकिशोर पटेल (59) के खेत में छापेमारी की, जहां किसान ने प्याज की फसल के साथ अवैध रूप से अफीम की खेती की थी.
15 डिसमिल खेत में थी फसल
15 डिसमिल के खेत में किसान ने प्याज के साथ ही अफीम के 5 हजार 52 पौधे लगा रखे थे, जो फल-फूल रहे थे. इन सभी पेड़ों को खेत से निकलवा कर पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है. अफीम के इन पौधों का कुल वजन 01 क्विंटल 63 किलो 470 ग्राम निकला.
कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी
खेत में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई. साथ ही अफीम के बीज कहां से मिले, इस संबंध में पूछा गया. इस पर आरोपी किसान ने अमरपाटन के ही एक बीज की दुकान का नाम बताया. अब देखना यह होगा कि आखिर किसान तक अफीम के बीज कैसे पहुंचे और इससे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने अफीम जब्त कर आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना पर हुई कार्रवाई
तहसीलदार आरडी साकेत ने बताया कि सुआ गांव में अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है. इसके संबंध में सक्षम अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने पर वास्तविकता का पता चला और मौके से अफीम के हरे पौधे जब्त किए गए हैं.
.
Tags: Local18, Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 20:10 IST